आज मनीष तिवारी , प्रवक्ता कांग्रेस ने मीडिया के सामने अन्ना हजारे के बारे में कुछ बातें रखीं जैसे अन्ना ने अपने जन्म दिन पर २.२० लाख रुपये खर्च किये , और भी बहुत कुछ कहा । मैं इसका विरोध नहीं कर रहा हूँ, लेकिन कांग्रेस प्रवक्ता होने के नाते बताएं की क्या अन्ना हजारे के पाप गिनाने से कांग्रेस के पाप कम हो जायेंगे ? क्या ऐसा करने से राजा या कलमाड़ी बेगुनाह साबित हो जायेंगे । अरे भाई ! अब तो देश का बच्चा -२ जानता है की अकेले राजा या सुरेश कलमाड़ी की हिम्मत या हैसियत ही नहीं थी की वो अकेले इतना बड़ा घोटाला कर लेते । इस हमाम में पूरी की पूरी कांग्रेस पार्टी नंगी है। इसी लिए जब भी कोई बाबा रामदेव या अन्ना हजारे आपकी पार्टी और सरकार की कारगुजारियों के खिलाफ आवाज उठाता है तो आप जैसे प्रवक्ता और कपिल सिब्बल जिससे कैबिनेट मंत्री जोर-जोर से उनके खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करने लगते हैं । अरे भाई कभी अपने गिरेबान में भी झांक कर देखो। दूसरों के अपराध गिनाने से आपके अपने अपराध कम नहीं हो जाते , बेहतर होगा कि अगले चुनाव होने से पहले खुद का घर साफ करें वरना जनता आपको साफ कर देगी। ये जो पब्लिक है ये सब जानती है।
श्रीकृष्ण वर्मा
१४/०८/२०११
No comments:
Post a Comment